देश की खबरें | महाराष्ट्र : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
Corona

बीड, 28 मई महाराष्ट्र के बीड जिले में 21 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने से बचने के लिए कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि वाला एक फर्जी रिपोर्ट खरीदा। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के चार लोगों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पटोदा तहसील के धंगर जावलका गांव की पूजा गणेश रायकर ने 19 मई को दहेज को लेकर अपने पति और परिवार के लोगों की प्रताड़ना के चलते कथित रूप से सैनिटाइजर पी लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को अहमदनगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे पुणे के अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार (26 मई) को उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के ससुराल वाले यह जानते थे कि पोस्टमॉर्टम में यह खुलासा हो जायेगा कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इसलिए, उन्होंने उसकी मौत के मामले को दबाने के लिए कोविड-19 से संक्रमित होने की फर्जी रिपोर्ट खरीदी।

उन्होंने बताया कि जब पीड़ित के परिवार वालों ने यह मानने से इनकार किया कि उसकी मौत कोविड-19 के संक्रमण से हुई है तो फिर से उसकी जांच की गयी जिसमें वह संक्रमित नहीं पायी गयी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पति गणेश रायकर, ससुर शिवाजी, सास विजुबाई और फर्जी रिपोर्ट हासिल करने में मदद करने वाला रिश्तेदार नामदेव सुकदे के खिलाफ मामला मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)