Maharashtra: बुजुर्ग महिला मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में अस्पताल का वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे के डोम्बिवली कस्बे में पुलिस ने 75 वर्षीय महिला मरीज से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

ठाणे(महाराष्ट्र), 23 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे के डोम्बिवली कस्बे में पुलिस ने 75 वर्षीय महिला मरीज से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

रामनगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला ने मंगलवार को पुलिस से की गई शिकायत में कहा कि आरोपी ने उनके साथ 16 फरवरी से 19 फरवरी के बीच कई बार तब छेड़छाड़ की जब वह इलाज के लिए अस्पताल भर्ती थीं और उन्हें एक्स रे के लिए कमरे में ले जाया गया था. यह भी पढ़ें : Mumbai: ED के रडार पर NCP नेता नवाब मलिक, दफ्तर में अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

उन्होंने बताया कि महिला ने शुरुआत में इसकी कोई जानकारी नहीं दी लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार से आपबीती साझा की.

Share Now

\