देश की खबरें | महाराष्ट्र : कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

(फोटो के साथ)

पुणे (महाराष्ट्र), 23 जनवरी महाराष्ट्र में पुणे शहर के पास दो कारखानों में सोमवार देर रात को आग लग गई। घटना में एक कारखाने के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र के अंतर्गत चिंचवड़ इलाके के वाल्हेकर वाडी में देर रात दो बजकर 25 मिनट पर हुई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग आस पास स्थित दो कारखानों में लगी। एक इकाई में एल्यूमीनियम का दरवाजा बनाने का काम होता था, जबकि दूसरी में सामान पैकेजिंग का काम होता था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आग ने दोनों इकाइयों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एल्युमिनियम का दरवाजा बनाने वाली कार्यशाला के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। शव बाद में बरामद किए गए।’’

इसके अलावा इन इकाइयों में रखी सामग्री, एक एयर कंप्रेसर और एक कार आग में जलकर खाक हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आस पास की इमारतों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)