देश की खबरें | महाराष्ट्र : भिवंडी के थाने में पुलिसकर्मी पर हमले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 15 फरवरी जिला पुलिस ने भिवंडी कस्बे के एक थाने में पुलिसकर्मी को कथित रूप से गालियां देने और उस पर हमला करने के आरोप में 40 वर्षीय एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।

नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोकने के लिए उसकी पिटाई करना) और अन्य धाराओं में सोमवार की रात पूजादेवी कनौजिया और उसके भाई अनूप (26) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि कनौजिया की बेटी की शिकायत पर उसके खिलाफ थाने में दर्ज मामले को लेकर दोनों भाई-बहन नारपोली थाने पहुंचे और सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत अवारे से झगड़ा किया।

अधिकारी ने बताया कि कनौजिया भाई-बहन ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा, उनके चेहरे को नोचा और उनकी वर्दी फाड़ दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना थाने के भीतर एक अन्य पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हुई, जिन्होंने पीड़ित पुलिसकर्मी को बचाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)