Maharashtra: नासिक में पहाड़ की चोटी से गिरकर दो पर्वतारोहियों की मौत, एक घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नासिक (महाराष्ट्र), 3 फरवरी : नासिक जिले के चांदवाड़ तालुका में पहाड़ की चोटी से गिरकर दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्घटना बुधवार की रात मनमाड के पास हदबीची शेंडी पर हुई. हदबीची शेंडी को थम्सअप चोटी भी कहा जाता है.

एक अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर से कम से कम 18 का पर्वतारोहियों एक दल 120 फुट ऊंची चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचा, लेकिन वहां से नीचे आते हुए यह दुर्घटना हो गई. उन्होंने बताया कि दल के दो सदस्य मयूर दत्तात्रेय महास्के (24) और अनिल शिवाजी वाग (34) करीब 100 फुट की ऊंचाई से गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि प्रशांत पवार को गंभीर चोटें आयी हैं. यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय ने वानखेड़े की अवमानना याचिका पर नवाब मलिक से मांगा जवाब

नासिक के वैनात्य गिरआरोहण संस्था के पर्वतारोही प्रशांत परदेशी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि घायल पर्वतारोही को तत्काल उपजिला अस्पताल ले जाया गया.