नासिक, 27 जून महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक तेज रफ्तार बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे जिले के निफाड तालुका में शिरवडे वाणी फाटा के पास हुई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों पीड़ित शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता थे।
इस घटना से नाराज शिरवडे वाणी के ग्रामीणों ने गांव के पास एक फ्लाईओवर के निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार सुबह मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार घटनास्थल पर पहुंचीं और अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री के हस्तक्षेप और आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)