ठाणे, 26 मार्च : महाराष्ट्र के ठाणे शहर के भिवंडी इलाके में कथित रूप से 69 लाख रुपये की कीमत का गुटखा और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारपोली पुलिस थाने की एक टीम ने शुक्रवार को भिवंडी के रहनाल गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी की और प्रतिबंधित पदार्थ का स्टॉक और उसे ले जाने में इस्तेमाल होने वाले दो वाहनों को जब्त किया. यह भी पढ़ें : UP Shocker: कौशांबी में घर में सोते समय महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन चालकों मुरलीधर यादव (24) व हसन अब्दुल शेख (35) और मजदूर नीलेश शर्मा (18) को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ नारपोली थाने में भारतीय दंड संहिता और एफडीए नियमों की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.