Maharashtra: ठाणे जिले में नाले में गिरे व्यक्ति का शव छह दिन बाद बरामद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उफनते नाले में गिरे 37 वर्षीय व्यक्ति का शव छह दिन बाद बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि महात्मा फुले नगर का रमेश टेकी 27 जुलाई को मछलियां पकड़ने अपने मित्रों के साथ कलवा के पास खारीगांव में उफनते नाले में गया था.
ठाणे, दो अगस्त: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उफनते नाले में गिरे 37 वर्षीय व्यक्ति का शव छह दिन बाद बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि महात्मा फुले नगर का रमेश टेकी 27 जुलाई को मछलियां पकड़ने अपने मित्रों के साथ कलवा के पास खारीगांव में उफनते नाले में गया था. यह भी पढ़ें: Thane Fire Video: भिवंडी के अजंता कंपाउंड में डाइंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई घर खाली कराए गए
अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान वह दुर्घटनावश नाले में गिरकर बह गया. स्थानीय अग्निशमन और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मियों ने तीन दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे कलवा खाड़ी से जुड़े नाले में क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव मिला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से मृतक की शिनाख्त की जा सकी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)