Maharashtra: पिंपरी में राकांपा विधायक के कार्यालय में गोली चली, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में पुणे के निकट पिंपरी चिंचवड़ कस्बे में राकांपा नेता तथा पिंपरी से विधायक अन्ना बनसोडे के कार्यलाय में एक ठेकेदार के प्रबंधक ने तीखी कहासुनी के बाद कथित रूप से करीब तीन बार गोली चलाई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

पुणे, 12 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के निकट पिंपरी चिंचवड़ कस्बे में राकांपा नेता तथा पिंपरी से विधायक अन्ना बनसोडे (Anna Bansode) के कार्यलाय में एक ठेकेदार के प्रबंधक ने तीखी कहासुनी के बाद कथित रूप से करीब तीन बार गोली चलाई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और वे पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि गोलियों का निशाना बनसोडे पर था या फिर किसी और व्यक्ति पर. उन्होंने कहा कि घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई.

पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने कहा कि ठेकेदार के प्रबंधक और बनसोडे के लोगों के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई. उन्होंने कहा, ''ठेकेदार का प्रबंधक बनसोडे के कार्यालय आया, जहां उसके और विधायक के लोगों की बीच कहासुनी हो गई. यह भी पढ़ें : COVID-19: महाराष्ट्र की दुग्ध सहकारी संस्था कोल्हापुर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी

जल्द ही यह झगडे़ में बदल गई और प्रबंधक ने कथित रूप से कई बार गोली चलाई. उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. प्रकाश ने कहा, ''हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं. मामले की जांच जारी है. कथित रूप से गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.''

Share Now

\