Maharashtra: प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिक्शा चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में अपनी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 32 वर्षीय रिक्शा चालक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकार दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विकास अडगले के तौर पर हुई है.

Maharashtra: प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिक्शा चालक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के भिवंडी में अपनी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 32 वर्षीय रिक्शा चालक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकार दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विकास अडगले के तौर पर हुई है. वह और शोभा पठारे (28) बिना शादी किए साथ रह रहे थे.

नारपोली थाने के सहायक निरीक्षक विकास राउत ने बताया कि शोभा ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति को छोड़ दिया था और पिछले दो साल से वह विकास के साथ रह रही थी. आरोपी शराब पीने का आदी था और महिला से मारपीट भी करता था. लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली . महिला का शव 21 अप्रैल को बरामद हुआ था. यह भी पढ़ें : दिल्ली के सुभाष प्लेस में 2 गुटों में झड़प, पुलिस ने पथराव से किया इनकार

राउत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जानकारियों के आधार पर विकास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 187 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के आत्महत्या कर लेने की जानकारी होने के बावजूद भी आरोपी ने इस बारे में किसी को सूचना नहीं दी थी.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 26 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश; जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Suicide in Ahmedabad: 10वीं में पढ़नेवाली छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, अहमदाबाद का VIDEO आया सामने

Fact Check: महाराष्ट्र में स्कूली छात्रा को 'लव जिहाद' में फंसाने की कोशिश, मारा गया जिहादी? जानें भ्रामक वीडियो की असली सच्चाई

Kal Ka Mausam, 25 July 2025: दिल्ली, उत्तर भारत से लेकर साउथ तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

\