Maharashtra: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र-मणिपुर टिप्पणी को लेकर शरद पवार की आलोचना की

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरदचंद्र पवार) के सुप्रीमो शरद पवार के उस बयान की सोमवार को आलोचना की जिसमें उन्होंने राज्य में मणिपुर जैसी अशांति फैलने की आशंका जताई थी.

Raj Thackeray (Photo credits Twitter)

मुंबई, 6 अगस्त : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरदचंद्र पवार) के सुप्रीमो शरद पवार के उस बयान की सोमवार को आलोचना की जिसमें उन्होंने राज्य में मणिपुर जैसी अशांति फैलने की आशंका जताई थी.

पवार ने नवी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था और कहा था कि राज्य में लोगों को एकता बनाए रखने की जरूरत है. यह भी पढ़े : केरल सरकार ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए पुनर्वास पैकेज की घोषणा की

ठाकरे ने पवार की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “वह (शरद पवार) महाराष्ट्र में आखिर क्या चाहते हैं? क्या वह यहां मणिपुर जैसे हालात चाहते हैं? उन्हें महाराष्ट्र को दूसरा मणिपुर बनने से बचाने में भूमिका निभानी होगी.”

Share Now

\