Maharashtra: ठाणे में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में एक लॉज के मालिक गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

ठाणे, 12 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में एक लॉज के मालिक गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उल्हासनगर अपराध इकाई के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने शुक्रवार को विट्ठलवाड़ी क्षेत्र के अशोले गांव में स्थिति लॉज में छापा मारा. यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार के विकास ने रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया: राहुल गांधी

अधिकारी ने बताया कि लॉज से पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया और उन्हें पुनर्वास गृह भेज दिया गया है. लॉज के मालिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.

Share Now

\