Maharashtra: भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद ठाणे, पालघर में उठाए गए एहतियाती कदम

कोंकण क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा अगले तीन दिन में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ठाणे और पड़ोसी पालघर प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है.

Maharashtra: भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद ठाणे, पालघर में उठाए गए एहतियाती कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

ठाणे/पालघर (महाराष्ट्र), 7 सितंबर : कोंकण क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा अगले तीन दिन में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ठाणे और पड़ोसी पालघर प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. महाराष्ट्र के इन दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने सोमवार रात अलग-अलग आदेश जारी किए और लोगों से नदी, तालाब तथा अन्य जलाशयों से अगले कुछ दिनों तक दूर रहने और यात्रा करने से बचने की अपील की है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोंकण क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और नौ सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

प्रदेश में 10 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव के मद्देनजर, ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और पालघर के उनके समकक्ष डॉ. माणिक गुरसाल ने नागरिकों से यात्रा करते समय अधिक सावधान रहने और झीलों, नदियों तथा अन्य जलाशयों के पास नहीं जाने का कहा है. आदेश में मछुआरों के भी समुद्र तथा अन्य जलाशयों में जाने पर रोक लगा दी गई है. यह भी पढ़ें : Mumbai: एक्टर रजत बेदी के खिलाफ अंधेरी के डीएन नगर थाने में मामला दर्ज, एक व्यक्ति को अपनी कार से टक्कर मारने का आरोप

जिला प्रशासनों ने लोगों से उन नदियों पर बने पुल का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है, जिनमें बाढ़ आई हुई है. उन्होंने लोगों से घर पर आवश्यक वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में रखने और अपने मकानों में लगे बिजली के मीटर को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए भी कहा है. नागरिकों से कहा गया है कि वे जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों पर नजर रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें. अधिकारियों ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अपने क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.


संबंधित खबरें

Happy Holi 2025: नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, सीएम योगी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू समेत इन नेताओं ने जमकर खेली होली: देखें वीडियो

BREAKING: गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा, अटलांटिस बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत, 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; VIDEO

Mumbai Amravati Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में होली के मौके पर ट्रेन हादसा, ट्रक और मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के बीच भीषण टक्कर (Watch Video)

CM Yogi Celebrates Holi: उत्तर प्रदेश में होली की धूम, सीएम योगी ने गोरखपुर में लोगों के साथ खेली होली (Watch Video)

\