Maharashtra: विधान परिषद की सदस्य सातव पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Congress (Photo: PTI)

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 9 फरवरी : महाराष्ट्र में विधान परिषद (Legislative Council) में कांग्रेस की सदस्य प्रज्ञा राजीव सातव पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना सातव के गृह जिले हिंगोली में हुई थी.

प्रज्ञा सातव ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘आज कलामनूरी गांव के कसबे धवंदा में मुझ पर हमला किया गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से मुझ पर हमला किया. यह मुझे चोट पहुंचाने का गंभीर प्रयास था और मेरी जान को खतरा है.’’ प्रज्ञा कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव सातव की पत्नी हैं. प्रज्ञा सातव ने कहा, ‘‘ एक महिला विधान पार्षद पर हमला, लोकतंत्र पर हमला है. सामने आकर लड़ें, कायरों की तरह नहीं.’’ यह भी पढ़ें : Bihar: सारण हिंसा में घायल दूसरे युवक की मौत, सोशल साइट पर 10 फरवरी तक रोक

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सातव के शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले में महेंद्र डोंगरदिवे नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हिंगोली के पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर ने कहा, ‘‘कसबे धवंदा में विधान पार्षद सातव पर व्यक्ति ने पीछे से हमला किया.’’ उन्होंने बताया कि डोंगरदिवे के खिलाफ बालापुर थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 352, 353 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.