पालघर, 11 जनवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले महीने ही शादी करने वाले 24 साल के शख्स ने कथित रूप से किसी घरेलू विवाद पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तुलिंज थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने कहा कि घटना वसई इलाके में रविवार को घटी।
उन्होंने कहा कि आरोपी और 28 वर्षीय महिला ने सात दिसंबर, 2020 को ही शादी की थी।
रानावरे के अनुसार दोनों के बीच किसी बात पर विवाद के बाद आरोपी ने कथित तौर पर नाइलॉन की रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। वह एक निजी कंपनी में काम करता है।
अधिकारी ने कहा कि महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)