Maharashtra: विरार में गरबा कार्यक्रम में नृत्य करने के दौरान व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करने के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पालघर (महाराष्ट्र), 3 अक्टूबर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करने के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. विरार पुलिस से एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार-रविवार की रात को विरार में ग्लोबल सिटी कॉम्प्लेक्स में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करते हुए गिर पड़े.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को उसके पिता नरपजी सोनिग्रा अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु की खबर सुनकर उसके पिता भी गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Maharashtra Liquor New Rule: बिना लाइसेंस के गोवा से महाराष्ट्र में लायी शराब तो भरना पड़ेगा जुर्माना, आरोपी पर लग सकता है MCOCA

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\