Maharashtra: आदिवासियों से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से एक व्यक्ति को आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों को अपशब्द कहने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पालघर (महाराष्ट्र), 25 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के विरार से एक व्यक्ति को आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों को अपशब्द कहने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने बुधवार रात आरोपी विकास नाइक को गिरफ्तार कर लिया. विरार पूर्व में टोकरे कातकरी पाड़ा के कातकरी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई.
शिकायत में कहा गया है कि नाइक ने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया. विरार थाने के प्रभारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने नाइक से इस बारे में पूछताछ की तो आरोपी और उसके साथियों ने गाली-गलौच की और मारपीट की. यह भी पढ़ें : नौसेना ने पनडुब्बी आईएनएस वेला को सेवा में शामिल किया
नाइक और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून 1989 के तहत मामला दर्ज किया है.