देश की खबरें | भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘इंजन’ है महाराष्ट्र: फडणवीस

पुणे, नौ मार्च महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य देश की अर्थव्यवस्था का ‘इंजन’ है और इसने गुजरात, कर्नाटक या उत्तर प्रदेश की तुलना में अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) अर्जित किया है।

फडणवीस पुणे के भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

फडणवीस ने आरोप लगाया, ‘‘दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने ‘विकसित भारत’ की अवधारणा की परिकल्पना की थी, लेकिन 2014 तक इस संबंध में कोई काम नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक काम 2014 में शुरू हुआ था और पिछले साल हमने दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाई।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजन है और महाराष्ट्र के बिना देश कोई विकास नहीं कर सकता।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश में 60 करोड़ लोगों ने बैंक खाते खोले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्ष में हमारे देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर निकाला गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में, महाराष्ट्र एफडीआई के मामले में अग्रणी है। राज्य ने गुजरात, कर्नाटक या उत्तर प्रदेश की तुलना में कहीं अधिक विदेशी निवेश हासिल किया है।’’

लगभग आठ साल पहले पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हमले का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद देश में शांति है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के तहत आतंकवादी हमलों में 76 प्रतिशत की कमी आई है। देश की सीमाओं पर बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)