Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश, एनडीआरएफ टीमें तैनात

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अलीबाग, 8 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई है, जहां अब तक औसतन 98.89 प्रतिशत वार्षिक वर्षा हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुरुद तालुका के सालाव में भूस्खलन की एक घटना हुई, जिससे अलीबाग-मुरुद और रोहा-मुरुद मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर महाड में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें : Delhi Rain Alert: भारी बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में यातायात बाधित

अधिकारी ने कहा कि मुरुद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 124 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद श्रीवर्धन में 122 मिमी और पनवेल में 72.60 मिमी बारिश हुई.

Share Now

\