Anil Deshmukh Corruption Case: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए
परमबीर सिंह (Photo Credit-ANI)

Anil Deshmukh Corruption Case: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में 'प्रारंभिक जांच' का आदेश दिया है. बाद में सिंह का तबादला होम गार्ड में कर दिया गया था.  सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ एक जनहित याचिका भी दायर की थी.

राज्य के गृह विभाग ने 20 अप्रैल को जारी एक आदेश में पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय को सिंह के खिलाफ सहायक पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे द्वारा दो फरवरी को दर्ज शिकायत की "प्रारंभिक जांच" करने को कहा.डांगे की शिकायत में सिंह पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. गृह विभाग का यह आदेश मंगलवार को उपलब्ध हुआ. यह भी पढ़े: Sachin Waze Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को CBI ने प्रारंभिक जांच में अपराध में शामिल पाया

पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) द्वारा तैयार एक रिपोर्ट पर भी गौर करने के लिए कहा गया है जिसे सात अप्रैल को पेश किया गया था। आदेश में कहा गया है, ‘‘डांगे द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं के आधार पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए और राज्य सरकार को जल्द से जल्द पेश की जानी चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)