देश की खबरें | महाराष्ट्र सरकार ने एमएसआरटीसी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की

मुंबई, 24 नवंबर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एमएसआरटीसी कर्मचारियों की करीब एक महीने से जारी हड़ताल को समाप्त कराने के प्रयास में बुधवार को वेतन वृद्धि की घोषणा की।

उन्होंने कर्मचारियों से आंदोलन वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि मूल वेतन में औसतन 2,500 रुपये से 5,000 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा की।

परब ने बुधवार शाम यहां महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लंबी बैठक के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि सेवा मानदंड के वर्षों के अनुसार दी जाएगी और इससे राज्य सरकार पर 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मासिक बोझ और 750 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा।

परब के साथ बातचीत में भाग लेने वाले और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा के विधान पार्षदों सदाभाऊ खोत तथा गोपीचंद पडलकर ने कहा कि वे शाम को हड़ताल के बारे में अपने रुख की घोषणा करेंगे।

कर्मचारियों की मुख्य मांग नकदी संकट से जूझ रहे निगम का राज्य सरकार में विलय करने की है। हड़ताल 28 अक्टूबर को शुरू हुई और 9 नवंबर से तेज हो गई जब एमएसआरटीसी के सभी डिपो बंद हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)