Maharashtra Shocker: दूसरी बेटी के जन्म से निराश महिला ने नवजात की हत्या की, लातूर का मामला

महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला को अपनी तीन दिन की बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लातूर, सात जनवरी महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला को अपनी तीन दिन की बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गोटेगांव थाने के अधिकारी ने कहा कि 25 वर्षीय महिला ने 29 दिसंबर को नवजात का गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी दूसरी बच्ची को जन्म देने के चलते उदास थी।

उप निरीक्षक किशोर कांबले ने कहा कि बच्ची की मौत की जांच के बाद महिला को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share Now

\