देश की खबरें | महाराष्ट्र : पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, उनकी पत्नी ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की

ठाणे (महाराष्ट्र), 24 मई पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता और उनकी पत्नी ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) द्वारा आय से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज किये जाने के बाद अग्रिम जमानत के लिए ठाणे की एक अदालत का रुख किया है।

एसीबी की ठाणे इकाई द्वारा नवघर थाने में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार मिरा भाईंदर सीट से पूर्व विधायक मेहता की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कम से कम 8.25 करोड़ रुपये अधिक है, जब वह जनवरी 2006 और अगस्त 2015 के बीच पार्षद तथा विधायक थे।

एसीबी की शिकायत में मेहता की पत्नी सुमन पर मामले में अपने पति का साथ देने का आरोप लगाया गया है।

मेहता दंपति ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश (एसीबी) आर आर काकानी के समक्ष दायर अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया है कि क्षेत्र में वे प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और वे सामाजिक कार्य भी करते रहे हैं।

न्यायाधीश ने याचिका पर सुनवाई के बाद पुलिस और एसीबी से जवाब मांगा तथा सुनवाई की अगली तारीख 30 मई तय की।

मेहता दंपति की याचिका में कहा गया है कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है और जांच एजेंसी ने उनका बयान दर्ज करने या उनके आयकर रिटर्न (आईटीआर) को सत्यापित करने का कोई प्रयास नहीं किया।

अभियोजन पक्ष की ओर से पेश हुए जिला सरकारी अधिवक्ता संजय लोंडे ने कहा कि अदालत ने दंपति की अंतरिम संरक्षण याचिका पर कोई आदेश जारी नहीं किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)