देश की खबरें | महाराष्ट्र: भारी बारिश से रायगढ़ के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, मकान क्षतिग्रस्त

अलीबाग, 20 जुलाई महाराष्ट्र के रायगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के कारण 2,200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले में कम से कम 125 घरों को नुकसान पहुंचा है।

जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि लगातार बारिश के परिणामस्वरूप, रायगढ़ में 28 में से 17 बांधों में क्षमता से अधिक पानी है।

इसमें कहा गया कि जिले में कुछ स्थानों पर 24 घंटों के दौरान 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान पनवेल तालुका में 267.7 मिलीमीटर बारिश हुई इसके बाद पोलाडपुर में 266 मिमी, महाड में 230.9 मिली, करजत में 226.6, पेन में 212.7 मिमी, उरण में 207.5 मिमी, सुधागढ़ 196.4 मिमी, कहलापुर में 182.5 मिमी, ताला में 186 मिमी और अलीबाग में 180.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बयान के मुताबिक, मौसम विभाग ने 18-19 जुलाई को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण, 746 परिवारों के कुल 2,227 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)