देश की खबरें | महाराष्ट्र: जालना निवासी से धोखाधड़ी को लेकर पांच व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जालना (महाराष्ट्र), 30 अक्टूबर महाराष्ट्र के जालना में एक स्कूल शिक्षक से 2.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मध्य प्रदेश से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों पर आरोप है कि इन्होंने शिक्षक को उसका पैसा एक आनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का वादा किया था। यह जानकारी पुलिस ने दी।

आरोपियों की आयु 22 से 24 वर्ष के बीच है और इनकी पहचान गणेश कैलाशचंद केवट, उमेश जगदीश गौर, श्रीकांत मीणा, मानसिंह रामदयाल गुज्जर और हनी मंगल तोतला के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission Latest Update: नॉनसेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सेंटर के एलटीसी कैश वाउचर योजना का लाभ उठा सकते हैं, यहां देखें पूरी डिटेल्स.

उप्र मंडल पुलिस अधिकारी सुधीर खिराडकर ने बताया कि सभी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। ये सभी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानुपुरा तहसील के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इन सभी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

यह भी पढ़े | भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने सैनिकों को सलामी देने वाले लड़के को 2.5 लाख रुपये दिए.

शिकायतकर्ता लक्ष्मण कोंडिबा मूले (52) के अनुसार, आरोपियों ने उनसे ऑनलाइन संपर्क किया और अच्छे रिटर्न का वादा करते हुए उन्हें 'शेयर ट्रेडिंग फर्म' में निवेश करने का लालच दिया। वे उनसे फोन पर बात करते थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार मुले ने पिछले साल नवंबर से कुल 2.32 लाख रुपये का निवेश किया। शुरुआत में उन्हें 18,000 रुपये का `लाभ 'दिया गया, लेकिन बाद में भुगतान रुक गया और उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें धोखा दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)