Maharashtra: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 23 जून : मध्य मुंबई में शादी का झांसा देकर 42-वर्षीया महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर नागपुर पुलिस थाने में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धार-376 (दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी और पीड़िता 2019 से ही एक दूसरे को जानते थे, क्योंकि उस वक्त महिला थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी मुंबई गए थे और लॉज में साथ ठहरे थे. आरोप है कि उसी दौरान आरोपी पुलिसकर्मी ने महिला से शादी का वादा कर दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: एमवीए से अलग होने के संजय राउत के बयान के बाद कांग्रेस ने अपने नेताओं की बुलाई बैठक

अधिकारी ने बताया कि महिला ने हाल में भोईवाडा पुलिस थाने में पुलिसकर्मी के खिलाफ वादा पूरा नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है.