देश की खबरें | महाराष्ट्र : फडणवीस, बावनकुले ने कांग्रेस के निलंबित नेता आशीष देशमुख से मुलाकात की

नागपुर, 20 मई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कांग्रेस से निलंबित किए गए पार्टी के पूर्व विधायक आशीष देशमुख से भेंट की।

देशमुख को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करके निलंबित कर दिया गया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देशमुख ने कहा कि नेताओं के बीच विदर्भ के समग्र विकास को लेकर चर्चा हुई। इसमें गुजरात की कंपनी इफको के माध्यम से नागपुर में एकीकृत उर्वरक परिसर की स्थापना पर चर्चा भी शामिल है।

देशमुख ने कहा कि उन्होंने नागपुर को ऐसी परियोजना के लिए उत्तम स्थान बताते हुए फडणवीस के माध्यम से केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

देशमुख ने अपने पत्र में लिखा है कि भूमि, जल, बिजली और मानव संसाधन की प्रचुर उपलब्धता है और महाराष्ट्र सरकार निवेशक हितैषी भी है।

गौरतलब है कि नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से देशमुख को 2019 में 50,000 मतों के अंतर से फडणवीस के हाथों हार मिली थी।

देशमुख ने इस साल जनवरी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पद से हटाने की मांग की थी, जिसके बाद अप्रैल में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)