Nagpur Fire Breaks: महाराष्ट्र में विस्फोट से छह श्रमिकों की मौत के एक दिन बाद कारखाना निदेशक और प्रबंधक गिरफ्तार
महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को कारखाना निदेशक और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नागपुर, 14 जून : महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को कारखाना निदेशक और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जय खेमका (49) और कारखाने के प्रबंधक सागर देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें आज यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा. कारखाना नागपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में है. विस्फोट बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे हुआ था. यह भी पढ़ें : Rain And Heatwave Alert: पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी में तपेगा उत्तर भारत
पुलिस ने पहले कहा था कि कुल नौ घायलों को शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जिनमें से पांच महिलाओं और एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि विस्फोट के समय अधिकतर पीड़ित कारखाने की पैकेजिंग इकाई में काम कर रहे थे.