देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर विज्ञापन जारी कर महायुति सरकार पर साधा निशाना

मुंबई, दो नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई ने किसानों को ‘‘समर्थन न देने’’ को लेकर महायुति सरकार पर निशाना साधने के वास्ते शनिवार को अपना अभियान शुरू किया।

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में ‘‘किसानों के साथ अन्याय- अब और स्वीकार्य नहीं’’ शीर्षक से एक विज्ञापन जारी किया।

चेन्निथला ने इस मौके पर कहा कि किसानों को समर्थन देने में विफल रहने के लिए एक विज्ञापन जारी कर महायुति सरकार पर निशाना साधा गया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले दो सालों में 20,000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। इसकी वजह फसल के नुकसान की भरपाई न होना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न मिल पाना है।’’

विज्ञापन के जरिए महायुति पर ‘‘झूठे वादों और भ्रष्टाचार’’ को लेकर भी निशाना साधा गया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुख्य परियोजना ‘‘जलयुक्त शिवार’’ को विज्ञापन में ‘‘जलमुक्त शिवार’’ कहा गया है।

चेन्निथला ने कहा, ‘‘राज्यभर में किसानों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए यह विज्ञापन महाविकास आघाडी (एमवीए) को महायुति की किसान विरोधी नीतियों को निशाना बनाने में मदद करेगा। चुनाव में अब बस कुछ ही सप्ताह बचे हैं, ऐसे में किसानों के मुद्दों पर ज्यादा बल देने से महायुति को यह मुद्दा महंगा पड़ सकता है।’’

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि तीन दिन बाद मतों की गिनती की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)