Maharashtra: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे के हालिया बयानों को पीड़ादायक बताया, कहीं यह बात

देवेंद्र फडणवीस जब 2014 और 2019 के बीच मुख्यमंत्री थे, पंकजा ने ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया. पिछले विधानसभा चुनावों में, वह अपने चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से परली में हार गईं थीं.

एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे (Photo Credits: Facebook)

औरंगाबाद: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के हालिया बयानों को शनिवार को ‘‘पीड़ादायक’’ करार दिया और दावा किया कि मुंडे के साथ पार्टी में बुरा बर्ताव किया जा रहा है. खडसे बीड जिले के गोपीनाथगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां वह पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे की नौवीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर पहुंचे.

नरेन्द्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने लोकसभा में भाजपा के पूर्व उपनेता गोपीनाथ मुंडे को ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में नियुक्त किया था. उसी साल तीन जून को सड़क दुर्घटना में मुंडे की मृत्यु हो गई थी. Love Jihad' in Maharashtra! देवेंद्र फडणवीस का दावा - बड़ी संख्या में सामने आए 'लव जिहाद' के मामले, शादीशुदा शख्स भी कर रहे गुमराह

खडसे ने कहा, ‘‘मैं असहज महसूस करता हूं क्योंकि आज की भाजपा और पहले की पार्टी में बहुत अंतर है. हाल में पंकजा मुंडे के जो बयान आए हैं, वे पीड़ादायक हैं.’’ पंकजा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह भाजपा से जुड़ी हैं लेकिन पार्टी उनकी नहीं है.

पिछले कुछ वर्षों में, ऐसी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि उन्हें प्रदेश भाजपा द्वारा दरकिनार कर दिया गया है. खडसे ने कहा, ‘‘पार्टी (भाजपा) के विस्तार के लिए आजीवन सेवा करने वाले किसी नेता (गोपीनाथ मुंडे) के परिवार के सदस्य का कहना है कि मैं (पंकजा मुंडे) जाकर गन्ना काटूंगी और भेड़ चराने जाऊंगी, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

देवेंद्र फडणवीस जब 2014 और 2019 के बीच मुख्यमंत्री थे, पंकजा ने ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया. पिछले विधानसभा चुनावों में, वह अपने चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से परली में हार गईं थीं. अगस्त 2022 में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद, पंकजा ने कहा था कि वह शायद मंत्रिमंडल में एक सीट पाने के लिए ‘योग्य’ नहीं थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\