Maharashtra: पालघर से 6.67 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 6.67 लाख रुपये की ‘ब्राउन शुगर’ तथा चरस बरामद की है और इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

पालघर (महाराष्ट्र), 1 सितम्बर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 6.67 लाख रुपये की ‘ब्राउन शुगर’ तथा चरस बरामद की है और इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को वलिक इलाके में छापा मारा और वहां से मादक पदार्थ बरामद किए. मौके से अब्दुल्ला अलिमुल्ला चौधरी नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें :ईडी ने शिवसेना के मंत्री अनिल परब और सांसद भावना के ठिकानों पर की छापेमारी

पुलिस ने आरोपी के पास से 3.22 लाख रुपये नगद भी जब्त किए हैं और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने मादक पदार्थ कहां से खरीदे और वह उन्हें किसे बेचने वाला था.

Share Now

\