Maharashtra Gas Cylinder Explosion: धारावी में गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

महानगर के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में सोमवार को दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

एलपीजी गैस सिलेंडर (Photo Credits: wikimedia)

मुंबई, 7 सितंबर : महानगर के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में सोमवार को दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गत 29 अगस्त को धारावी के शाहू नगर इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर फटने और फिर एक झुग्गी में आग लगने से 17 लोग घायल हो गए थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में शामिल शौकत अली (58) और फिरोज अहमद (35) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: बीजेपी नेता ज्ञान देव आहूजा बोले- वसुंधरा राजे को छोड़ किसी युवा को मिले सीएम बनने का मौका

आठ साल के बच्चे सहित गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों की पिछले सप्ताह इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आठ अन्य लोगों का उपचार जारी है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है.

Share Now

\