ठाणे (महाराष्ट्र), 20 मई: ठाणे जिले के कल्याण में सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट को लेकर आपत्ति जताने के लिए 17 साल के दलित किशोर की पिटाई करने के आरोप में शनिवार को 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. खाना पहुंचाने वाली एक कंपनी में काम करने वाले इस दलित किशोर को दो दिन पहले बुद्ध पूर्णिमा के संबंध में इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट दिखे जो उसे आपत्तिजनक लगे. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: इंदौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
खड़कपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किशोर ने पोस्ट डालने वालों से उन्हें हटाने को कहा तो उसकी उनसे बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि अगले दिन कुछ लोग किशोर के काम करने की जगह पर पहुंचे, उसे अपने साथ खींच कर जंगल में ले गए। इसके बाद उन्होंने उसके कपड़े उतार कर पिटाई की और फिर सड़क पर घुमाया.
उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला. अधिकारी ने बताया कि किशोर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)