Maharashtra: महिला से बलात्कार और जबरन गर्भपात मामले में अदालत ने दो लोगों को किया बरी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने एक महिला से बलात्कार और गर्भपात के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी दो लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

ठाणे, 29 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने एक महिला से बलात्कार और गर्भपात के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी दो लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया. ठाणे सत्र न्यायाधीश डॉ. रचना आर तेहरा ने 16 जनवरी को सुनाए गए आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ संदेह से परे आरोप साबित करने में विफल रहा, इसलिए उन्हें बरी करने की आवश्यकता है. आदेश की प्रति शनिवार को उपलब्ध कराई गई. यह भी पढ़ें: UP में नई आबकारी नीति के तहत 2023-24 में 45,000 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि 47 वर्षीय आरोपी ने 2009 में पीड़िता से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर भिवंडी और कल्याण शहरों में कई बार उससे बलात्कार किया. आरोपी ने बाद में किसी और से शादी कर ली, लेकिन फिर भी पीड़िता के साथ यौन संबंध बनाए रखे, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से गर्भपात कराने को कहा. अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि जब उसने इनकार कर दिया, तो वह उसे किसी बहाने से एक डॉक्टर के पास ले गया और वहां उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया.

अदालत को बताया गया कि 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने महिला का गर्भपात कराने में मुख्य आरोपी की मदद की थी. बचाव पक्ष के वकील ने आरोपियों पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया.

न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि पीड़िता और उसकी मां ने अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन नहीं किया है। इसलिए मामले को लटकाए रखना न्यायोचित नहीं है. अदालत ने कहा, “रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे पता चले कि आरोपी ने केवल अपनी वासना को शांत करने के लिए झूठा वादा किया.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\