Maharashtra: बुलढाणा के एक गांव में कोरोना ने बरपाया कहर, भोज में शामिल होने के बाद 93 लोग हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक गांव में 93 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से बहुत से लोग एक भोज में शामिल हुए थे. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्थानीय अधिकारियों ने 700 से अधिक लोगों की जनसंख्या वाले पोटा गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

बुलढाणा: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले में एक गांव में 93 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से बहुत से लोग एक भोज में शामिल हुए थे. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्थानीय अधिकारियों ने 700 से अधिक लोगों की जनसंख्या वाले पोटा गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक जांच शिविर में 15 ग्रामीण संक्रमित पाए गए थे और इसके कुछ दिन बाद आयोजित दूसरे शिविर में 78 लोगों में संक्रमण पाया गया था. यह भी पढ़ें: Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में आज हो सकता है लॉकडाउन का ऐलान, रात 8.30 बजे जनता को संबोधित करेंगे सीएम उद्धव ठाकरे

अधिकारी ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके अनुसार संक्रमण का शिकार होने से पहले ज्यादातर लोग पोटा में एक भोज में शामिल हुए थे. हाल ही में खामगांव में कोविड-19 के एक रोगी की मौत होने के बाद पोटा में भोज का आयोजन किया गया था. एक ग्रामीण ने बताया कि भोज में बहुत से लोग शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: Mumbai: नालासोपारा के एक अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की कमी होने से 7 कोरोना मरीजों की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा

अधिकारी ने कहा कि गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है तथा अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि लक्षण वाले मरीजों को कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है और बिना लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर पृथक-वास में रहने के लिए कहा जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\