Sonia Gandhi: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी को पार्टी प्रमुख बनाए रखने के पक्ष में

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य जारी रखना चाहिए. प्रस्ताव में कहा गया कि अगर वह ऐसा करने से इंकार करती हैं तो राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लेना चाहिए.

सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 24 अगस्त: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य जारी रखना चाहिए. प्रस्ताव में कहा गया कि अगर वह ऐसा करने से इंकार करती हैं तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लेना चाहिए. पार्टी के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया.

प्रस्ताव में कहा गया, "महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेताओं ने सर्वसम्मति से यहां यह संकल्प लिया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य जारी रखना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में ही हमारी पार्टी सत्ता में आई थी."

यह भी पढ़ें: Congress President Row: सोनिया गांधी अध्यक्ष पद से दे सकती हैं इस्तीफा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खबर को बताया गलत

इसके मुताबिक, "उन्होंने पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए कई बलिदान दिए हैं और अब भी पार्टी से संबंधित सभी निर्णयों में सक्रिय हैं."

Share Now

\