Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस की सीईसी में 63 सीटों पर चर्चा, मंगलवार को MVA की अहम बैठक

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह महा विकास आघाडी (एमवीए) के अपने सहयोगी दलों के साथ मंगलवार को बैठक कर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगा तथा उसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

MVA Leaders | PTI

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह महा विकास आघाडी (एमवीए) के अपने सहयोगी दलों के साथ मंगलवार को बैठक कर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगा तथा उसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने यहां 63 सीट को लेकर चर्चा की. सीईसी की अगली बैठक 25 अक्टूबर को होगी.

Maharashtra Elections 2024: मुंबई की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है उद्धव सेना; पढ़ें संभावित कैंडिडेट्स के नाम.

पार्टी मुख्यालय में आयोजित सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र से जुड़े कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

Maharashtra Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद महायुति गठबंधन में दरार? नेताओं में बढ़ रही नाराजगी.

यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब महाराष्ट्र में एमवीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं.

सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि एमवीए की बैठक मंगलवार को दिन में तीन बजे मुंबई में होगी जिसमें सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीईसी की बैठक में 63 सीट को लेकर चर्चा की गई तथा इसकी अगली बैठक 25 अक्टूबर को होगी.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटोले ने कहा कि 30-40 सीट लेकर गतिरोध है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेतृत्व के साथ बातचीत करके जल्द समाधान कर लिया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि सीईसी की बैठक में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के बारे में गहन चर्चा की गई. पटोले ने कहा , ‘‘ हमारी मांग है कि इस बारे में निर्वाचन आयोग को कदम उठाना चाहिए. ’’

उनका कहना था कि जहां भी मतदाता सूची से लोगों के नाम काटे गए हैं वहां पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा हार के डर से यह पाप कर रही है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\