देश की खबरें | महाराष्ट्र : पैसे बांटने के आरोप पर नासिक में भाजपा और शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

नासिक, 15 नवंबर महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पैसे बांटने के आरोप पर शुक्रवार को नासिक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों गुट पुलिस के पास पहुंचे।

हंगामा शाम पांच बजे हनुमान चौक पर उस वक्त शुरू हुआ, जब भाजपा के पूर्व पार्षद मुकेश शहाणे और उनके समर्थकों ने कुछ लोगों को पकड़ा और उन पर मतदाता पर्ची के साथ पैसे बांटने का आरोप लगाया।

शहाणे ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट ने उनके एक दोस्त पर धारदार हथियार से हमला किया और बंदूक भी लहराई।

बाद में, नासिक (पश्चिम) सीट से शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार सुधाकर बडगुजर के समर्थक मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। इस सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक सीमा हिरय को पुन: चुनाव मैदान में उतारा है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों गुट अंबाड पुलिस थाने पहुंचे, जबकि मामला शांत कराने के लिए आयुक्त संदीप कार्णिक भी वहां पहुंचे।

महाराष्ट्र भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे भी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचीं।

मुंडे ने कहा, ‘‘नासिक में ऐसी घटना बेहद निंदनीय है, खासकर तब, जब यहां से एक महिला चुनाव लड़ रही है। मैंने पुलिस से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने को कहा है। अगर बाहर किए गए लोग हस्तक्षेप कर रहे हैं तो यह गलत है। हमारे एक कार्यकर्ता पर हमला किया गया।’’

उन्होंने उन आरोपों का खंडन किया कि ऐसी घटनाएं एकनाथ शिंदे सरकार में गृह विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विफलता को दर्शाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे गृहमंत्री की विफलता कहना गलत है।’’

बडगुजर ने भी झड़प की जांच की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)