ठाणे, 26 सितंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले कर्तव्य की कथित अवहेलना और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के एक सहायक नगर आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है.
बीएनएमसी के आयुक्त विजयकुमार महसाल ने 23 सितंबर के अपने निलंबन आदेश में कहा कि सहायक आयुक्त सुनील भोइर को बार बार अवैध निर्माण और अनधिकृत ढांचों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे. यह भी पढ़ें : बिलासपुर जिले के एक ‘क्रशर प्लांट’ में विस्फोट: एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल
आदेश में ऐसे कम से कम पांच मामलों का हवाला देते हुए कहा गया है बार-बार निर्देश दिए जाने पर भी कार्रवाई करने में अधिकारी की विफलता को आयुक्त ने गंभीरता से लिया है.