देश की खबरें | महाराष्ट्र: पुणे जिले में कार और ट्रक में भिड़ंत, चार की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में शुक्रवार को एक ट्रक और एक कार में भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुणे, 28 अगस्त महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में शुक्रवार को एक ट्रक और एक कार में भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | CM Captain Amarinder Singh: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को 7 दिन के लिए किया सेल्फ-क्वारंटीन.
एक अधिकारी ने बताया कि अले फाटा पुलिस थानांतर्गत कल्याण-अहमदनगर राजमार्ग पर दांगट नगर के पास यह दुर्घटना हुई।
अधिकारी ने कहा कि जब कार और ट्रक में भिड़ंत हुई तब मुंबई की ओर से आ रही कार में सवार सभी चार व्यक्तियों की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 21 से 44 साल के बीच थी और वे अहमदनगर जिले के पारनेर के निवासी थे।
अले फाटा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों में से किसी एक वाहन चालक को झपकी आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)