मुंबई, 30 सितंबर महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में संसद से पारित हुए कृषि कानूनों को राज्य में लागू करने पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को मंत्रिमंडल की एक उप समिति का गठन करने का निर्णय लिया।
शिवसेना नीत राज्य सरकार के घटक दल कांग्रेस और राकांपा पहले ही नए कानूनों का विरोध कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार उप समिति, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी और कानूनों में आवश्यक सुधार करेगी।
मंत्रिमंडल के सामने तीनों कृषि कानूनों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया।
यह भी पढ़े | सोनिया गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार को घेरा: 30 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
एक अन्य निर्णय में मंत्रिमंडल ने बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के मुंबई उपनगर स्थित वृन्दावन न्यास को दी गई आठ सौ वर्ग मीटर जमीन की लीज के किराए में संशोधन किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY