Maharashtra: भाजपा विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर ने अपनी कार पर पथराव का आरोप लगाया

महाराष्ट्र में भाजपा के विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को सोलापुर में उनकी कार पर बड़े पत्थर से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

पुणे, 1 जुलाई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा के विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को सोलापुर में उनकी कार पर बड़े पत्थर से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया. हालांकि, किसी को चोट नहीं आयी. इससे पहले दिन में पडलकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की आलोचना की थी.

भाजपा नेता ने कहा, ''सोलापुर के माते वस्ती में एक बैठक में भाग लेने के बाद जब हम कार में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कार पर बड़ा सा पत्थर फेंका. घटना को अंजाम देकर वे फरार हो गए.'' यह भी पढ़ें : COVID-19: पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ की बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के उपायों पर की चर्चा

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि क्यों मेरी कार पर हमला किया गया और हमलावर कौन थे? मैं यहां किसी को नहीं जानता और ना ही यहां किसी से मेरी कोई दुश्मनी है.''

Share Now

\