देश की खबरें | महाराष्ट्र भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने काम पर बुलाने के दावे का खंडन किया

मुंबई, 20 जुलाई महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने मीडिया में आई उस खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि पार्टी ने उनको ‘राजनीतिक ब्रेक’ रद्द करने और दोबारा सक्रिय होने का निर्देश दिया है।

एक मराठी न्यूज चैनल ने रिपोर्ट में दावा किया था कि मध्य प्रदेश की प्रभारी मुंडे को दिल्ली के शीर्ष भाजपा नेताओं ने ‘राजनीति से ब्रेक’ रद्द करने और दोबारा सक्रिय होने के लिए कहा है क्योंकि राज्य में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं।

न्यूज चैनल की रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए मुंडे ने बुधवार शाम को लिखा, “यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।”

मुंडे ने सात जुलाई को कहा था कि वह ‘एक. दो महीने’ के लिए छुट्टी लेने की योजना बना रही हैं क्योंकि वह बार-बार अपनी निष्ठा पर सवाल उठाए जाने से व्यथित हैं।

मुंडे ने दावा किया था कि उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को कभी-कभी संदर्भ से काट कर पेश किया जाता था और जो कुछ वह कहती थीं उस पर अटकलें लगायी जाती थीं। इस कारण उन्होंने ‘ अपने काम से नहीं बल्कि आपसे (मीडिया)’ ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों में परली से उनकी हार के बाद उनका नाम राज्यसभा और दो बार महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए नामांकन के लिए आया, लेकिन उन्हें अंतिम समय पीछे हटने को कह दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)