Close
Search

Maharashtra: ठाणे में एक बुजुर्ग की दौरा पड़ने से मौत, अदालत ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "एक राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक भिंगारदीव को बिना किसी अपराध के पुलिस चौकी में पीटे जाने के बाद चौकी में ही उनकी मौत हो गई. जो लोग वहां मौजूद थे और जो लोग उसे लेकर आए थे, उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. कृपया मामले को दबाने की कोशिश न करें."

Close
Search

Maharashtra: ठाणे में एक बुजुर्ग की दौरा पड़ने से मौत, अदालत ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "एक राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक भिंगारदीव को बिना किसी अपराध के पुलिस चौकी में पीटे जाने के बाद चौकी में ही उनकी मौत हो गई. जो लोग वहां मौजूद थे और जो लोग उसे लेकर आए थे, उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. कृपया मामले को दबाने की कोशिश न करें."

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Maharashtra: ठाणे में एक बुजुर्ग की दौरा पड़ने से मौत, अदालत ने दिए जांच के आदेश
Dead

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कल्याण के एक पुलिस (Police) थाने में दौरा पड़ने से 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस उसके बेटे को तलाशी अभियान के बाद पूछताछ के लिए थाने लाई थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना कोलसेवाडी थाने (Kolsewadi Police Station) में शुक्रवार देर रात हुई.

पुलिस ने कहा कि दौरा पड़ने के बाद वह व्यक्ति गिर गया और यह घटना पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. हालांकि, स्थानीय अदालत ने पंचनामा और मृतक का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है. Maharashtra Road Accident: अमरावती में छात्रों को लेकर जा रही ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी, 22 छात्र घायल (Watch Video)

अपराध के कारण या संदिग्ध परिस्थितियों में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पंचनामा किया जाता है. कल्याण जोन-तीन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन गुंजाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, "कल रात चलाए गए एक अभियान के दौरान पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को उठाया, जो एक स्थानीय निवासी है और उसे पूछताछ के लिए कोलसेवाडी पुलिस थाने लाया गया. उसके पिता दीपक भिंगारदीव (63) यह जानने के लिये उसके पीछे पुलिस थाने तक आए कि उनके बेटे को वहां क्यों लाया गया."

घटना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया कि मृतक उनकी पार्टी का पदाधिकारी था और उसे पुलिस ने पीट-पीट कर मार डाला.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "एक राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक भिंगारदीव को बिना किसी अपराध के पुलिस चौकी में पीटे जाने के बाद चौकी में ही उनकी मौत हो गई. जो लोग वहां मौजूद थे और जो लोग उसे लेकर आए थे, उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. कृपया मामले को दबाने की कोशिश न करें."

हालांकि, आव्हाड का खंडन करते हुए, राकांपा की कल्याण इकाई के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि भिंगारदीव पार्टी से जुड़े नहीं थे. वहीं, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि भिंगारदीव के परिवार के कुछ सदस्य पार्टी के पदाधिकारी थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change