देश की खबरें | महाराष्ट्र : खडसे के भाजपा छोड़ने के बाद उनकी बहू ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जलगांव, नौ नवंबर राकांपा नेता एकनाथ खडसे की बहू एवं रावेर से भाजपा सांसद रक्षा खडसे ने सोमवार को किसानों के पक्ष में आयोजित पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और उनकी बेटी रोहिणी 23 अक्टूबर को पार्टी छोड़ कर राकांपा में शामिल हो गये थे

यह भी पढ़े | Delhi Pollution: प्रदुषण को लेकर सख्त दिल्ली सरकार, गोपाल राय बोले-पटाखे जलाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एयर एक्ट के तहत एफआईआर होगी दर्ज.

रक्षा खडसे ने कलेक्टर के कार्यालय के बाहर भाजपा के विरोध प्रदर्शन में पार्टी के व​रिष्ठ नेता गिरीश महाजन के साथ हिस्सा लिया। पार्टी ने दावा किया कि केले के फसल की बीमा के लिए अनुचित मानदंड अपनाये गये हैं ।

विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने ''व्यक्तिगत स्तर'' पर पार्टी छोड़ने का निर्णय किया जबकि वह अब भी ''सांसद एवं भाजपा कार्यकर्ता हैं।''

यह भी पढ़े | Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदुषण को लेकर एक्शन मोड़ में केजरीवाल सरकार, गोपाल राय ने राजघाट पहुंचकर लिया इंतजामों का जायजा.

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति के लिये नहीं था बल्कि केला उत्पादकों के लिये न्याय सुनिश्चित करने के लिये था ।

रक्षा ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों को राहत प्रदान करने के लिये फसल बीमा के प्रावधानों को निश्चित रूप से संशोधित करना चाहिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)