पुणे (महाराष्ट्र), 5 अप्रैल : पंजाब से लाई गईं 37 तलवारें औरंगाबाद पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के पांच दिन बाद पुणे के पिंपरी चिंचवड में 97 तलवारें और दो खंजर बरामद किए गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लकड़ी के दो बक्सों में ये तलवारें एवं खंजर मिले और ये बक्से पंजाब के अमृतसर निवासी उमेश सूद ने औरंगाबाद के अनिल होन को भेजे थे.
अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पिंपरी चिंचवड के पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कूरियर कंपनी से तलवारें जब्त होने के बाद औरंगाबाद में मामला दर्ज किया गया था. यह भी पढ़ें : Delhi: 13 साल के लड़के ने 8 साल के बच्चे को किया किडनैप, फिर जंगल में ले जाकर उतारा मौत के घाट
इसके बाद हमने कूरियर कंपनियों को पार्सल की सावधानीपूर्वक जांच करने का निर्देश दिया था. एक अप्रैल को एक कूरियर कंपनी के प्रतिनिधि ने तलवार और खंजर को लकड़ी के दो बक्सों में कूरियर किए जाने की सूचना दी थी. हमें 92 तलवारें और दो खंजर मिले.’’