ठाणे, सात फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरेलू विवाद के चलते एक आदिवासी महिला ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना अंबरनाथ कस्बे के वसारगांव के पास शुक्रवार को हुई।
उल्हासनगर संभाग के हिल लाइन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पड़ोसी पालघर जिले की वाडा तालुका की रहने वाली थी। उसका 2019 में विवाह हुआ था।
अधिकारी ने कहा कि महिला, उसका पति और महिला के माता-पिता बाद में काम के सिलसिले में अंबरनाथ में ईंट की भट्टी के निकट एक घर में रहने लगे।
उन्होंने कहा कि महिला ने अपने पति से पैतृक स्थान पर वापस जाने का अनुरोध किया, जिस पर उसके पति ने उससे कुछ समय प्रतीक्षा करने के लिये कहा।
अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दम्पत्ति के बीच अकसर झगड़ा होता था।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महिला ने ईंट की भट्टी के निकट अपने घर में कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसी दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)