Maharashtra: मंत्रालय की छठी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश
दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ की छठी मंजिल से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा जाल के कारण वह बच गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मुंबई, 17 नवंबर : दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ की छठी मंजिल से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा जाल के कारण वह बच गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बापू मोकाशी (43) ने अपराह्न करीब तीन बजे इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन वह उस सुरक्षा जाल पर गिरा, जो नीचे खुली जगह को कवर करने के लिए लगाया गया है. अतीत में भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद आत्महत्या के ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए विशेष रूप से सुरक्षा जाल स्थापित किया गया था. यह भी पढ़ें : BJP विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही धन-बल का प्रयोग: राहुल गांधी
मोकाशी को पुलिस ने जाल से निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. मरीन ड्राइव पुलिस मामले की जांच कर रही है.