ठाणे, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
महात्मा फुले पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एनके बांकर ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात तब हुई जब एक जक्शन पर कार के पास खड़े तीन लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े | West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को CM ममता बनर्जी ने बताया नौटंकी, कही ये बात.
अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार कार आगे जाकर एक बिजली के खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।
यह भी पढ़े | JEE Exam: अब एक वर्ष में चार बार होंगी जेईई की परीक्षाएं.
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विजय सोनवडे (32) और गणेश दराडे (33) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)