ठाणे (महाराष्ट्र), तीन जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार को एक बस में आग लग गई, उसमें सवार 65 यात्री बाल-बाल बच गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसा शहर की सीमा से लगे उत्तलेश्वर के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस कम से कम 65 यात्रियों को लेकर ठाणे से पड़ोसी शहर भिवंडी जा रही थी. आग की लपटे देखने के बाद चालक ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बस से उतरने को कहा.
Thane Bus Fire: 65 Passengers Have Narrow Escape After Bus Catches Fire in Utaleshwarhttps://t.co/aZeIs948In#Thane #BusFire #Passengers #Utaleshwar
— LatestLY (@latestly) January 3, 2023
उन्होंने बताया कि बस आंशिक रूप से जल गई है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी का एक दल मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि भिवंडी डिपो की इस बस में शायद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)